WhatsApp पर आएगा यूट्यूब वाला फीचर लेकिन यूजर्स को करना होगा ये काम!

Highlights Whatsapp पर आएगा यूट्यूब की तरह नया फीचर। WhatsApp यूजर्स की चैट्स और कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। WhatsApp में जुड़ा शेड्यूल कॉल्स, बेहतर कॉल टैब्स और रिएक्शन का नया फीचर।

लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में जल्द ही कई तरह के बड़े परिवर्तन देखने के लिए मिल सकते है। इतना ही नहीं कंपनी ने हाल ही में 3 नए फीचर्स का एलान कर दिया है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस और पूरी तरह से परिवर्तित कर देगा। हालांकि इन परिवर्त्तनों का प्रभाव सिर्फ 'अपडेट्स' टैब में देखने के लिए मिलने वाला है, पर्सनल चैट पूरी तरह पहले की तरह सुरक्षित और विज्ञापन-मुक्त होने वाली है। 

WhatsApp स्टेटस में आएगा बदलाव :

जब भी आप अपने दोस्तों या चैनल्स के स्टेटस देखेंगे तो बीच में विज्ञापन (Ads) भी दिखाई देंगे। ये विज्ञापन पर्सनलाइज्ड होंगे यानि आपकी पसंद और इंटरेस्ट के मुताबिक नजर आएंगे। इसका मकसद है कि यूजर्स को ऐसे बिजनेस तक पहुंचने में सहायता मिल सके जो उनके लिए उपयोगी होंगे। खबरों का कहना है कि कुछ यूजर्स को इससे इंटरफेस में रुकावट देखने के लिए मिलेगी।

WhatsApp चैनल सब्सक्रिप्शन की खास सुविधा :

अब WhatsApp पर भी आप पसंदीदा चैनल्स को सब्सक्राइब कर सकेंगे। इतना ही नहीं जैसे यूट्यूब पर कुछ कंटेंट फ्री होते है एवं कुछ प्रीमियम वैसे ही यहां भी कुछ अपडेट्स सभी को भी मिल सकते है, लेकिन एक्सक्लूसिव कंटेंट सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए होने वाला है। यूजर्स हर माह 1 तय फीस देकर चैनल सब्सक्रिप्शन ले पाएंगे।

WhatsApp चैनल प्रमोशन का भी होगा ऑप्शन :

इतना ही नहीं WhatsApp अब चैनल एडमिन्स को अपने चैनल को प्रमोट (Promote) करने का अवसर प्रदान करेंगे। इससे कम रीच वाले चैनल्स भी अधिक लोगों तक पहुंच सकते है। हालांकि इस प्रमोशन के लिए कितना खर्च करना पड़ सकता है। इसकी डिटेल फिलहाल सामने नहीं आ पाई है। ये फीचर खासतौर पर बिजनेस और कम्युनिटी चैनल्स के लिए लाभदायक रहने वाला है।

क्या यूजर्स की चैट्स भी रहेंगी सुरक्षित :

इन परिवर्तनों के पश्चात कई यूजर्स को यह चिंता होगी कि कहीं पर्सनल चैट्स पर इसका प्रभाव तो बिलकुल भी नहीं पड़ने वाला। इस पर WhatsApp ने साफ किया है कि चैट्स एवं कॉल्स पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहने वाली है। यानि आपकी बातचीत पूरी तरह प्राइवेट और सुरक्षित है। नया परिवर्तन केवल 'Updates' टैब और चैनल्स पर लागू होगा न कि आपके चैट सेक्शन पर।

एंड्रॉयड पर पहले से दिया गया है ये खास फीचर :

इतना ही नहीं ये फीचर एंड्रॉयड पर पहले से ही दिया हुआ एवं अब इसे iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाने वाला है. इसकी सहायता से उपभोक्ता अपने फोन में किसी भी App से डायरेक्ट अपना WhatsApp स्टेटस अपडेट कर पाएंगे. यह फीचर यूजर्स को किसी भी ऐप से अपना WhatsApp स्टेटस अपडेट करने का विकल्प प्रदान करता है. इसके लिए अब शेयर शीट में माई स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा. इससे पहले तक स्टेटस अपडेट करने के लिए WhatsApp में जाना पड़ जाता था, लेकिन अब इसकी कोई आवश्यकता नहीं रहेगी. 

चरणबद्ध तरीके से रोल आउट किया जाएगा ये फीचर : 

इतना ही नहीं कंपनी यह फीचर चरणबद्ध तरह से रोल आउट कर देगी. कुछ उपभोक्ता के लिए फीचर अवेलेबल हो चुका है तो कुछ के लिए आने वाले दिन में उपलब्ध किया जाने वाला है. WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है कि आप ऐप को अपडेटेड रखें.

वीडियो कॉल के लिए भी आए नए फीचर : 

Whatsapp ने हाल ही में वीडियो कॉल को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर से लॉन्च कर दिया गया है. अब वीडियो कॉल को पहले से शेड्यूल किया जा सकता है. साथ ही कॉल टैब्स में भी कुछ सुधार कर दिए गए है. इसमें शेड्यूल कॉल्स और उनमें भाग लेने वाले कॉन्टैक्ट्स क्लियरली विजिबल भी होने वाली है. इसी के साथ साथ वीडियो कॉल के दौरान बातचीत पर रिएक्शन देने का फीचर भी रोल आउट कर दिया गया है.

Related News