आखिर कौन है कुलमान घिसिंग और क्या है उनका भारत के साथ नाता

Highlights कुलमान घिसिंग ने भारत और नेपाल के बीच स्थापित किया था खास रिश्ता। नेपाल में बिजली की कटौती को खत्म करने के नाम से भी जाने जाते है कुलमान। नेपाल में जारी है Gen -Z का प्रदर्शन।

नेपाल में हिंसा के मध्य अब अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी अब भी की जा रही है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि अंतरिम सरकार में पीएम कौन होंगे, लेकिन वक़्त के साथ-साथ नए नामों को लेकर अटकलें और भी ज्यादा बढ़ने लगी है। एक दिन पहले तक नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की इस रेस में सबसे आगे थीं, लेकिन अब कुलमान घीसिंग का अंतरिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनना लगभग तय कहा जा रहा है।

कुलमान घिसिंग कौन हैं, जिनका भारत के साथ गहरा जुड़ाव रहा है? :

खबरों का कहना है कि कुलमान घीसिंग नेपाल इलेक्ट्रॉनिक अथॉरिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर दो कार्यकाल भी पूरा कर लिया है। उन्होंने पहला टर्म 2016‑2020 में और फिर 2021‑2025 में समाप्त किया। इतना ही नहीं उनके जन्म के बारें में बात की जाए तो 25 नवंबर 1970 को नेपाल के रामेछाप नाम के जिले में ही हुआ था, वहीं भारत के जमशेदपुर शहर से उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की। अपने कार्यकाल के बीच उन्होंने नेपाल के कई क्षेत्रों में  बिजली की परेशानियों को दूर किया और कई स्थानों पर बिजली उपलब्ध भी कराई। इस कारण से उनकी पहचान नेपाल के 'बिजली मैन' के रूप में होने लग गई।

KP ओली ने कर दिया था बर्खास्त : 

इतना ही नहीं इंजीनियर कुलमान को नेपाल में बिजली कटौती की परेशानी को खत्म करने के लिए भी पहचाने जाते है। उन्होंने नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (NEA) को घाटे से निकालकर मुनाफा दिलाया। इतना ही नहीं केपी शर्मा ओली की सरकार ने 24 मार्च, 2025 को उन्हें NEA के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटाया गया। खबरों में बताया गया है कि उन्होंने कई उद्योगपतियों की बिजली बिल माफ करने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया इसी वजह से उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाया ।

कुलमान के सरकार विरोधी रुख ने उनको युवाओं के मध्य खास पहचान दिलवाई। पढ़ाई के साथ साथ भी उनका भारत से खास नाता रहा है। NEA के मैनेजिंग डायरेक्टर रहते हुए नेपाल ने 2023-24 में भारत को बिजली निर्यात करने का एलान किया। उन्होंने नेपाल के हाइड्रो पॉवर जनरेशन (पानी से बिजली बनाने) का कायाकल्प कर दिया। कुलमान की बर्खास्तगी के पश्चात पूरे देश में उनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई।

Related News