आखिर क्यों तेज प्रताप ने तेजस्वी को कहा 'दुधमुंहा बच्चा'

Highlights तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- 'दुधमुंहा बच्चा'। महुआ सीट से तेज प्रताप ने पेश की सीएम पद की दावेदारी। तेज प्रताप ने जनता को बताया पार्टी और परिवार से बड़ा।

पटना : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव के मध्य चुनावी माहौल में दरार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। तेज प्रताप यादव ने अपने इंटरव्यू में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'दूधमुंहा बच्चा' बोला है। ये बयान उस समय आया था, जब तेजस्वी तेज प्रताप के विरुद्ध महुआ में प्रचार करने के लिए गए। छोटे भाई के इस कदम के पश्चात लालू के बड़े लाल भड़क गए है।

तेजस्वी जी का अभी दूध का दांत नहीं टूटा है - तेज प्रताप 

तेज प्रताप ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि यदि  महुआ की जनता चाहेगी तो वे बिहार के सीएम बनेंगे। इतना ही नहीं इस बारें में उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के 20 विधायक चुनाव जीतने जा रहे हैं एवं सरकार की चाबी उनके पास होने वाली है।

मुख्यमंत्री बनने की रेस में महुआ से दावेदारी :

तेज प्रताप यादव ने महुआ से सीएम की दावेदारी को जनता के लिए इसे सौभाग्य कहा है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि महुआ के लोगों के लिए सौभाग्य होगा कि अगला सीएम महुआ का होगा। तेज प्रताप ने सरकार गठबंधन के लिए अपनी शर्त भी रख दी है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि जो महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज प्रदान करेगा, वे उसी को समर्थन देकर सरकार बनाने वाले है।

'मेरे छोटे भाई नादान ' :

तेज प्रताप यादव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, 'हमारे छोटे और नादान भाई का कहना है कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता, लेकिन हम कहना चाहते हैं कि पार्टी से बड़ी जनता होती है। वही असली मालिक है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता होती है, न कि कोई पार्टी या परिवार।' उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए ये भी कहा है कि  'महुआ मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है, जो मेरे लिए पार्टी एवं परिवार से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। इतना ही नहीं पार्टी एक व्यवस्था भर है, जबकि जनता ही हमारी मालिक है।' वहीं रविवार को तेजस्वी यादव वैशाली जिले की महुआ सीट पर RJD उम्मीदवार मुकेश रौशन के समर्थन में प्रचार करने के लिए गए थे।

Related News