जनकपुरी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सोसाइटी ने जूनियर एवं सीनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता – एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 40 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. जूनियर रेसिडेंट (Junior Resident)
2. सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – Post – 1 – 21-06-2017 को दोपहर 03:00 PM तक | Post – 2 – 28-06-2017 को सुबह 10:00 AM तक
इंटरव्यू की तिथि एवं समय – Post – 1 – 23-06-2017 | Post – 2 – 28-06-2017 को सुबह 10:00 AM से
रिपोर्टिंग का समय – सुबह 09:00 AM से 10:00 AM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 31-05-2017 के अनुसार 30 (पोस्ट – 1) / 40 (पोस्ट – 2) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करे.