बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पूर्व में सोशलमीडिया साइट्स ट्विटर पर ट्वीट कर जानकारी दी थी कि फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन व अनिल कपूर के दमदार अभिनय से सजी फिल्म हम बात कर रहे है फिल्म ‘फन्ने खां’ के बारे में जो के अगले साल 2018 में रिलीज होगी. जी हां आपको बता दे कि, बॉलीवुड फिल्मो की खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बारे में जो के जल्द ही अभिनेता अनिल कपूर के साथ इस फिल्म में नज़र आने वाली हैं. दर्शक इन दोनों की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ में देख सकेंगे. इसके पहले दर्शक इन दोनों कलाकारों को ‘ताल’ और ‘हमारा दिल आपके पास हैं जैसी फिल्मों में साथ देख चुके हैं. 17 साल बाद यह सुपर जोड़ी एक बार फिर ‘फन्ने खां’ फिल्म के जरिये बड़े परदे पर अपने जलवे बिखेरने वाली हैं.
तरण ने साथ ही यह भी बताया कि अगस्त के आखिर तक ऐश्वर्या और अनिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएँगे. इस फिल्म में ऐश्वर्या अपनी एक्टिंग स्किल के अलावा अपनी गायकी के हुनर का भी प्रदर्शन करने वाली हैं. बॉलिवुड अभिनेत्री ‘ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर स्टारर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की देख-रेख में बनने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग इस महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी. परन्तु अब इन दोनों की इस फिल्म के बारे में पता चला है फिल्म की शूटिंग का श्रीगणेश हो गया है. ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव ने आगामी फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग शुरू होते ही अनिल कपूर ने इसे बेहद खास फिल्म करार दिया. अनिल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि शूटिंग शुरू हो गई है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “और यहां कुछ नए और बेहद खास की शुरुआत के लिए क्लैप. शुरुआती दिन सर्वश्रेष्ठ दिन. ‘फन्ने खां’. शूटिंग शुरू.” फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोरा ने बताया कि इस फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार हॉलिवुड की सिंगर्स बियॉन्से, मडॉना और रिहाना से इंस्पायर होगा.