लंबे समय यहां सरवाइव करना आसान नहीं

Entertainment

एक्टर अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय हो गया है। उन्होंने काफी हिट फिल्में दी है। जल्द ही इनकी कॉमेडी फिल्म ‘मुबारकां’ आने वाली है। इसके ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर अनिल कहते हैं “मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 38 सालों से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने कई तरह के रोल किए।

इतने लंबे समय यहां सरवाइव करना आसान नहीं है। मेरे ख्याल से मैंने जरूर कुछ अच्छा ही किया होगा, तभी इतने समय तक यहां मेरी पोजिशन बनी रही।”

बता दें कि अनिल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मुबारकां’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। ये फिल्म अनीस बज्मी ने डायरैक्ट की है। अनिल और अनीस पांचवी बार इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। बता दें कि 60 साल के अनिल ने बॉलीवुड में डेब्यू पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ फिल्म ‘वो सात दिन’ से किया था।