कौन है यह अनोखा जीव, जिसका वर्णन है पुराणों में

OMG!

नेपाल में पाया जाने वाला अनूठा प्यारा प्राणी “हाइकु” पुराणों में वर्णन है। स्वयं पार्वती माता ने सुंदर ,लघु जीव, को अपने पवित्र हाथों से केला खिलाया था, और परमपिता “शिव” भगवान जी ने अमर रहने का वरदान दिया था।

यह प्राणी सदैव अकेला ही दिखाई दिया है, इसके बच्चे जोड़ी में कभी नहीं दिखाई दिए। यह मान्यता है कि, यह एक ही जीव है जो पौराणिक काल से आज तक अमर होकर जी रहा है।

वसंत के मौसम में यह दिखाई देता है। और फिर सुदूर “बर्फीली पहाड़ियों में चला जाता है। नेपाल भारत और “कैलाश पर्वत चीन ” तक विचरण करने का इलाका है।