कुछ भी हो घुड़सवारी तो सीख कर ही रहूंगी, अंकिता लोखंडे

Entertainment

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गई हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपना बहुत ही अलग रूप दिखा रही हैं. वो अपने फोटोशूट की तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं. वैसे भी अंकिता लोखंडे जो के अभी तो अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ में नजर आने वाली है. हाल ही में फिल्‍म के सेट से उन्‍होंने अपनी एक तसवीर शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के सेट को हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में तैयार किया गया है. उन्‍होंने इस फिल्‍म की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. तसवीर में वे घोड़े के साथ नजर आ रही हैं. उन्‍होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ ‘प्रोग्रेस हमेशा वहीं से शुरू होती है जहां से आपका कम्फर्ट जोन खत्म होता है. मिलिए मेरे दोस्त पाकीजा से.’ फिल्‍म को लेकर अंकिता खासा उत्‍साहित हैं. अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अंकिता ‘मणिकर्णिका : द क्वीन्स ऑफ झांसी’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. अपनी पहली फिल्म में अंकिता ‘झलकारी बाई’ का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी, जो कि रानी लक्ष्मीबाई की सेना में एक सैनिक थीं.