ब्लू व्हेल गेम की वजह से फिर होने जा रही थी एक और हत्या

Society Tech World

खतरनाक गेम्स में से माना जा ब्लू व्हेल गेम जो आज कल बहुत ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है भारत में भी इस गेम की वजह से एक छात्र द्वारा पहले आत्महत्या कर ली गयी है और हाल ही में ऐसा फिर से हुआ है इंदौर के एक स्कूल के छात्र द्वारा इस गेम की वजह से आत्महत्या करने की कोशिश की गयी है जो की समय रहते विफल कर दी गयी है परतु इस तरह की घटनाओं की वजह से इसको और भी खतरनाक माना जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है की इंदौर के एक स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र के द्वारा को ब्लू व्हेल गेम आखिरी स्टेज पार करने के चक्कर में आत्महत्या करने अपनी स्कूल की इमारत के तीसरे मंजिल पर जा कर से कूदने की कोशिश की, लेकिन समय रहते अपने पीटी कोच द्वारा समय के अंत में बचाया गया, परन्तु इसकों समय रहते अगर सरकार द्वारा बंद नही किया गया तो इसके और खतरनाक परिणाम मिल सकते है।
बताया जा रहा की बच्चा काफ़ी समय से अपने पिता के मोबाइल फोन पर खेल खेल रहा था लेकिन लंबे समय से माता-पिता के पास कोई सुराग नहीं था, स्कूल और पुलिस को छात्र ने बताया की एक ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उन्हें दिए गए कार्य को पूरा नहीं कर सका और आत्महत्या करने को कहा गया था इसकी वहज से छात्र आत्महत्या करने जा रहा था।