आपको बता दे की अभी हाल ही में तीन तलाक पर देश की सर्वोच्च न्यायप्रणालिका तंत्र सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने वो फैसला सुनाया जिसका इंतजार देश की तमाम मुस्लिम महिलाए कर रही थी. कोर्ट ने आज से देशभर में तीन तलाक को असंवैधानिक बताते हुए आज से रोक लगा दी है. यह फैसला पांच जजों की पीठ में बहुमत से आया है. तीन जज इस फैसले के समर्थन में थे. इस फैसले के बाद देशभर में ख़ुशी का माहौल हे. मुस्लिम महिले मिठाइयां बांट रही है. सुप्रीम कोर्ट ने 6 महीनो के लिए तीन तलाक पर रोक लगा दी है.
अब कोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी ख़ुशी जाहिर की है. जी हां आपको बता दे कि, सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी सराहना की है. अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले एक्टर अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट में जेंडर इक्वेलिटी की मूहीम को लेकर ट्विटर पर एक्टिव HeForShe पेज को भी टैग किया है. इसके इलावा अनुपम खेर ने इस फैसले को लेकर एक और मजेदार ट्वीट करते हुए कहा, ‘कुछ फैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए. #TripleTalaq का फैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है, बस.’