Apple की iWork, iMovie, और GarageBand ऍप अबसे फ्री में होगी उपलब्ध

Tech World

एप्पल ने आज घोषणा की है कि अबसे iMovie, GarageBand और iWork, MacOS और iOS यूज़र्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होंगे। सबसे पहले यह सुचना MacRumors ने दी. पहले ये ऍप्स केवल उन लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध थी जो नया स्मार्टफोन खरीदते थे लेकिन अब से यह उन सब लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होंगे जो कि एप्पल OS रन करतें हैं.

एप्पल के इस निर्णय के बाद निश्चय ही बहुत से यूज़र्स काफी खुश होंगे, एप्पल ने 2013 में नए डिवाइसेस पर इन ऍप्स को मुफ्त में उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी लेकिन अब सभी iOS और MacOS यूज़र्स के लिए ये ऍप्स फ्री हैं, अगर आप भी एक iOS यूजर हैं तो आप इन ऍप्स को डाउनलोड कर के इनका लुत्फ़ उठा सकतें हैं.

कौन जानता है कि समय के साथ शायद हमे शायद इसका विंडोज़ वर्ज़न भी उपलब्ध हो पाए.