Apple ने रिलीज किया iOS 11 पब्लिक बीटा 1, इस तरह करें अपने iOS डिवाइस को अपग्रेड

Tech World

बहुत से लोग iOS 11 पब्लिक बीटा 1 का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे और एप्पल ने हाल ही में इसे रिलीज किया है। जिसका मतलब यह है कि आप अपने आईफोन और आईपैड में इसे अब इनस्टॉल कर सकते हैं। इसलिए आप मौजूदा iOS 10.3.2 को iOS 11 के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप iOS 11 बीटा 1 से खुश नहीं है तो आप वापस अपने आईफोन या आईपैड को पुराने बीटा वर्जन से डाउनग्रेड भी कर सकते हैं।

कुछ दिन पहले ही एप्पल ने iOS 11 बीटा 2 को डेवलपर्स के लिए जारी किया था ताकि नए फीचर्स और सुधार लागू किये जा सके। iOS 11 बीटा 2 को इनस्टॉल करना भी काफी आसान है। लेकिन इसके लिए आपको गूगल पर डेवलपर प्रोफाइल होना जरूरी है। इसलिए इसकी बजाय आप पब्लिक प्रोग्राम का चुनाव भी कर सकते हैं।

आप इस बात का ध्यान रखें कि अपने आईफोन या आईपैड को iOS लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करने से पहले आप अपने डेटा का बैकअप ले लें। ताकि अगर कुछ गड़बड़ होती है तो आपके पास अपना डेटा सुरक्षित हो। उसके बाद आपको एप्पल की वेबसाइट पर जाना है ताकि आप बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्टर कर सकें। इस बात का ध्यान रखें कि आप macOS High Sierra में साइन-अप भी कर सकते हैं और OS 4.0 अपडेट भी देख सकते हैं।
इसके बाद आपको एप्पल के निर्देशों का पालन करते हुए पब्लिक बीटा प्रोफाइल को इनस्टॉल करना है। उसके बाद आपको सेटिंग्स ऐप्स में जाना होगा और iOS 11 पब्लिक बीटा 1 को अपडेट करना होगा। यह iOS 11 बीटा 2 के ही बराबर है।

जब भी एप्पल डेवलपर बीटा वर्जन के लिए कोई अपडेट जारी करता है तब पब्लिक बीटा को भी वो समान अपडेट प्राप्त होगा। एप्पल द्वारा सितंबर में iOS 11 का फाइनल वर्जन रिलीज करने से पहले आप बीटा वर्जन को रन कर सकते हैं। जब तक आप प्रोफाइल को इनस्टॉल सकते हैं तब तक आपको हर एक अपडेट ऑटोमेटिकली प्राप्त होता रहेगा।