बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हम बात कर रहे है बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मलाइका अरोड़ा के बारे में जो के एक बार फिर से सुर्खियों में आ रही है. जी हां बता दे कि, अभी हाल ही में मुंबई में फैमेली कोर्ट में मलाइका अरोड़ा व अरबाज खान के बीच में तलाक की सामान्य प्रक्रिया को निपटाया था अब एक बार फिर से अरबाज व मलाइका सुर्खियों में बन आए है. आपको बता दे कि, जब से अभिनेता व फ़िल्मकार अरबाज खान से मलाइका का तलाक हुआ है उसके बाद से ही अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को तरह तरह के कमेंट्स का सामना कर रहा है. खबर थी कि इस तलाक की एवज में मलाइका ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये वसूले हैं.
इसी पर सोशल मीडिया पर मलाइका को लेकर बवाल मचा है. लेकिन अब जाकर मलाइका ने भी इस बारे में कुछ दोहराते हुए अपने व अरबाज के रिश्तों पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे अभी भी दोनों एक परिवार की तरह हैं और दोनों के निजी रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है. मलाइका ने कहा- ‘अरबाज मेरे परिवार का हिस्सा हैं, मेरे बच्चे के पिता हैं. कुछ चीजें एक रात में नहीं बदलती हैं. जो चीजें घटी वो हमारे बीच रहेंगी. यह निजी है. हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. अरबाज से मिलने पर मेरा बेटा खुश हो जाता है और यह मुझे खुशी देता है. अमृता के लिए वो भाई की तरह हैं और मेरे पैरेंट्स के लिए बेटे की तरह. जो कुछ हुआ वो हमारे बीच है.’ इस तरह से मलाइका ने अरबाज व अपने बीच की कई बाते शेयर की.