टैंकर घोटाले में केजरीवाल के निजी सचिव पूछताछ कर रही है ACB

Society

कपिल मिश्रा के बागावती तेवर अपनाने के बाद केजरीवाल की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. कपिल द्वारा एसीबी में शिकायत किए जानें के बाद बुधवार को प्रशासन द्वारा केजरीवाल के निजी सचिव विभव पटेल से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार विभव से पूछताछ के बाद डीडीसीए अध्यक्ष आशीष तलवार को भी नोटिस भेजा जा सकता है. जांच टीम विभव पटेल से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.

इसके बाद मामले से जुड़े अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. जांच से जुड़ी फाइल को आखिर क्यों लंबे समय तक रोका गया और इसके पीछे क्या उद्देश्य था, जांच अधिकारी ऐसे सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि टैंकर घोटाले को लेकर 11 मई को कपिल मिश्रा ने एसीबी के सामने दोबारा अपना बयान दर्ज कराया था. जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज भी सौंपे थे. कपिल मिश्रा का आरोप है कि टैंकर घोटाले की जांच को दबाने व प्रभावित करने का काम सरकार ने ही किया. विभव पटेल व आशीष तलवार ने घोटाले से जुड़ी फाइलों को दबाए रखा.