IPL 10 : मुंबई के खिलाफ अहम मैच से पहले हैदराबाद को लगा बड़ा झटका

Sports
वरिष्ठ खिलाड़ी आशीष नेहरा सनराइजर्स हैदराबाद के मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इस फ्रेंचाइजी के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी हेमस्ट्रिंग चोट के बारे में बताया, इसके बारे में आगे और स्कैन होने पर पता चल पाएगा. प्लेऑफ़ की दौड़ से गुजर रही सनराइजर्स के इस खिलाड़ी को फिटनेस इकाई की देखरेख में रखा गया है. अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले लक्ष्मण ने कहा है “फिजियो उन्हें स्कैन के लिए ले जाएंगे.
उसके बाद हमें उनकी चोट के बारे में पता चल पाएगा और यह भी देखेंगे कि आगे क्या हो सकता है. कल वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और हेमस्ट्रिंग में खिंचाव था. पिछले साल ऑपरेशन होने वाली हेमस्ट्रिंग से यह अलग है.” प्लेऑफ़ की दौड़ में पहुंचने को लेकर उन्होंने कहा “हम अंक तालिका के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हमें मैच दर मैच सोचना है.
हमें यह भी मालूम है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ हमारा मैच अहम है. एक बार हम अपनी योजनाएं लागू कर देंगें तो निश्चित रूप से परिणाम अच्छा आएगा.