इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए आज करो या मरो का मुकाबला

Sports

एजबेस्टन के मैदान पर आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में जीतना होगा वरना टीम इस टुर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही बारिश के कारण रद्द हो गए। ऐसे में अब उसके लिए तीसरा और लीग का अंतिम मैच जीतना जरूरी है। उसकी टक्कर इंग्लैंड की मजबूत टीम से होने वाली है।

इंग्लैंड ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी की होस्ट इंग्लैंड इस बार अपने होम ग्राउंड पर बेहतरीम फॉर्म में दिख रही है। उसने दोनों मैच जीते हैं और सेमिफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। टीम की बल्लेबाज़ी बेहद अक्रामक दिख रही है। रूट दो मैच में 197.00 के औसत से 197 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की किस्मत पर बारिश ने पानी फेर रखा है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। अबी उसके 2 मैचो में 2 अंक है। ऐसे में टीम उम्मीद कर रही होगी कि आज मैच पूरा हो और उसे जीत मिले।