थर्ड अंपायर की गेरमौजदगी में आउट खिलाडी को दे दिया नॉटआउट

Sports

आईसीसी महिला विश्व कप में तब बेहद ही अजब नजारा देखने को मिला, जब आउट बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया गया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। मैच के 14वें ओवर में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चेडिन नेशन बल्लेबाजी कर रही थीं। इस दौरान नेशन ने गेंद को स्क्वॉयर लेग पर खेला और तेजी से दौड़कर 2 रन लेने की कोशिश करने लगीं। इस दौरान उन्होंने पहला रन तो आसानी से पूरा कर लिया, लेकिन जब तक वो दूसरा रन पूरा करतीं उससे पहले ही फील्डर ने गेंद को विकेटकीपर के पास थ्रो कर दिया।

इस बीच विकेटकीपर ने गेंद को स्टंप्स पर मार दिया। जब विकेटकीपर ने गेंद को स्टंप्स पर मारा तो नेशन क्रीज से काफी पीछे थीं। हालांकि इसके बावजूद मैदानी अंपायर ने नेशन को नॉट आउट करार दे दिया। इस मैच में थर्ड अंपायर की सुविधा नहीं थी और इस कारण मैदानी अंपायर के फैसले को ही माना गया। रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि नेशन क्रीज से बहुत पीछे थीं और साफ तौर पर आउट थीं। अंपायर के इस फैसले पर हर किसी को हैरानी हुई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी फैसले पर नाराजगी जताई। कमेंटेटर भी इस फैसले को पचा नहीं पा रहे थे और उन्होंने भी फैसले पर सवाल खड़े किए।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया को इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और नेशन (39) रन बनाकर आउट हो गईं। बाद में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। आपको बता दें कि महिला विश्व कप का हर मैच टीवी पर नहीं दिखाया जा रहा है और इसलिए हर मैच में थर्ड अंपायर की सुविधा नहीं दी गई है। जिन मैचों का प्रसारण टीवी पर किया जा रहा है सिर्फ उन्हीं मैचों में थर्ड अंपायर की सुविधा दी गई है।