नहाते वक़्त बचें ये गलतियां करने से..

Archival

नहाना एक आसान सा काम है, जिसमे गलती होनी की गुंजाईश नहीं होती है। लेकिन यह बात गलत है जानपूछ कर तो नहीं पर अनजाने में हमसे नहाते समय कुछ गलतियां हो जाती है। इसलिए आज हम आपको बताएँगे इन छोटी-छोटी गलतियों के बारे में जिन पर आप ध्यान दे और इनको करने से बचें
* हम नहाने के बाद अक्सर गीले बालो को तौलिया में लपेट लेते है, जबकि हमे ऐसा नहीं करना चाहिए। गीले बालों में तौलिया लपेटने से बाल कमजोर हो जाते हैं। कमजोर बाल आसानी से टूटने लगते हैं।

* नहाने के बाद लूफे को अक्सर लोग गीला ही छोड़ देते हैं। इससे बैक्टिरियल इंफेक्शन होने के आसार बढ़ जाते हैं। गीले लूफे में बैक्टिरिया आसानी से पैदा हो जाते हैं।

* वर्किंग वीमेन बालो को रोज रोज शैम्पू करती है। रोज शैंपू करने से आपके बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। बाल कमज़ोर हो जाते है और चमक खोने लगते है।