आयुष्मान और भूमि की सुपरहिट जोड़ी

Entertainment

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर जो के अभी फ़िलहाल अपनी फिल्मो के चलते खासा व्यस्त चल रही है. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर से हाल ही में यह पूछा गया की वह छोटे पर्दे पर आना चाहती है तो इस पर भूमि पेडनेकर ने साफ इंकार कर दिया है. जी हां वैसे भी देखा जाए तो भूमि की सभी फिल्मे फ़िलहाल सफल साबित हो रही है. अक्षय कुमार के साथ में उनकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जो के कमाई के लंबे ग्राफ को छू चुकी है सभी उनकी इस फिल्म को अभी भी पसंद कर रहे है. जिसके बाद उनकी एक और फिल्म भी रिलीज हुई है जिसका नाम है ‘शुभ मंगल सावधान’ इस फिल्म में हमे भूमि पेडनेकर के संग में उनके पुराने कलाकार आयुष्मान खुराना नजर आ रहे है. आयुष्मान खुराना और भूमि पेढनेकर की जोड़ी ‘दम लगाके हईशा’ के बाद एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आई है. दोनों ‘शुभ मंगल सावधान’ में दिखे हैं. फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. इसने पहले तीन दिन में 14.46 करोड़ रु. की कमाई की है. आपने ये फिल्म जरूर देखी होगी, पर क्या यह नोटिस किया कि इस फिल्म का भोजपुरी सिनेमा से भी एक कनेक्शन है. आयुष्मान और भूमि की सुपरहिट जोड़ी तो फिल्म की कहानी के केंद्र में है, लेकिन फिल्म के शुरुआती हिस्से में भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ भी नजर आते हैं. शुभ मंगल सावधान के एक सीन में निरहुआ की फिल्म के विजुअल दिखाए जाते हैं.