‘बादशाहो’ की Box ऑफिस पर बादशाहत कायम

Entertainment

आपको बता दे कि जिस प्रकार से पूर्व में हमे अभिनेता अजय देवगन के साथ साथ बॉलीवुड के और भी दमदार अभिनेताओ के अभिनय से सजी फिल्म ‘बादशाहो’ का बेसब्री से इंतजार था वह अभी कल ही शुक्रवार को रिलीज हुई है. जी हां फिल्म के इस ट्रेलर में हमे अभिनेता अजय देवगन का भी शानदार रूप देखने को मिल रहा है. खबरों के मुताबिक 1975 की इमरजेंसी के बैकड्रॉप पर बेस्ड फिल्म ‘बादशाहो’ छह ठग की कहानी है जो के इस दौरान एक खजाने को पार लगाते हैं. अब बात करे अगर हम ‘बादशाहो’ का पहला गाना मेरा रश्के कमर.. के बारे में तो बता दे कि, इस सांग में हमे अजय देवगन अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे थे.

इस रोमांटिक गाने के फर्स्ट लुक में अजय और इलियाना की सिजलिंग केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है. देखा जाए तो फिल्म के सभी के सभी सॉन्ग फेमस है. अब बात कर लेते है हम फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में तो जनाब बता दे कि, बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन क्रिटिक्स की आलोचनाओं के बावजूद दर्शकों ने बादशाहो को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. शुक्रवार को रिलीज हुई अजय, इमरान, इलियाना स्टारर फिल्म पहले दिन बड़े पैमाने पर दर्शकों को थियेटर लाने में कामयाब रही. यह पिछले तीन साल में अजय की पहली ऐसी फिल्म रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25-30 प्रतिशत की ओपनिंग हासिल की. बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि बादशाहो ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की है और वीकेंड में फिल्म के और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है. अभी वैसे भी फिल्म के आगे भी अच्छी कमाई की उम्मीद बंधी हुई है.