Babumoshai Bandookbaaz का ‘चुलबुली’ रिलीज

Entertainment

बॉलीवुड के चर्चित एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जिनकी फिल्म ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज’ आजकल सुर्खियों में चल रही है. बता दे की उनकी इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने ने पूर्व में जहां 48 टांके लगाए थे जिसके कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दुखी थे लेकिन फिल्म पर अब सिर्फ और सिर्फ 8 कट ही लगाए गए है.

जी हां बता दे की पूर्व में भी इस फिल्म का एक बोल्ड सॉन्ग जिसके बोल है ‘बर्फानी’ व ‘घुंघटा’ भी सोशलमीडिया साइट्स पर सनसनी मचा चूके है. अब उनकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म का एक और सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसके बोल है ‘चुलबुली’ तथा फिल्म के इस सॉन्ग में भी हमे फिल्म अभिनेत्री बिदिता बेग का हॉट लुक नजर आ रहा है. जी हां बता दे कि, फिल्म के इस सॉन्ग ‘चुलबुली’ में भी हमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की चुलबुली मस्ती देखने को मिल रही है. आप भी फिल्म के इस मस्त सॉन्ग को निहारे.