लड़कियों की सबसे चहीती होती है बार्बी डॉल। हर लड़की की ख्वाहिश होती है की काश वो भी बार्बी होती या बार्बी जैसी दिखती तो कितना अच्छा होता। लेकिन इन्होंने तो बार्बी जैसा दिखने के लिए कुछ ऐसा कर डाला की आप सुनकर हैरान रह जाएंगे।
दरअसल वेनेजुएला में रहने वाली मॉडल अलाइरा एवेंडानो (27) ने बार्बी डॉल जैसा दिखने के लिए 20 से ज्यादा सर्जरी करवा डाली। अलाइरा अब तक 4 ब्रेस्ट जॉब, 2 नोज जॉब, बट इंप्लांट, टीथ रिमूव्ड करवा चुकी है । इतना ही नहीं 20 इंच पतली कमर दिखाने के चक्कर में अलाइरा पिछले 7 सालों से कसा हुआ अंदरूनी वस्त्र पहन रही हैं । अलाइरा कहती हैं कि 18 साल की उम्र में उसने पहली बार ब्रेस्ट इनलार्जमेंट करवाया था ।
इंस्टाग्राम पर अलाइरा के 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अपनी फोटोज लगातार पोस्ट करती रहती हैं।