सिनेमाघरों में घुला ‘बरेली की बर्फी’ का मीठा-मीठा रस

Entertainment

आज सिनेमाघर में कृति की बर्फी का मीठा रस भी घुल चूका है. देखते है बॉक्स ऑफिस के छत्ते पर बर्फी के मीठे रस पर कितनी ऑडियंस बैठती है. जी हां जनाब हम बात कर रहे है अभिनेत्री कृति सेनन, राजकुमार राव व आयुष्मान खुराना के दमदार अभिनय से सजी फिल्म बरेली की बर्फी के बारे मे जो के सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है. कृति सेनन की इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था.

अभिनेत्री कृति सेनन जो के पूर्व में भी हमे अपनी फिल्म ‘राब्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आ चुकी है. अब कृति सेनन का पूरा ध्यान अपनी इस रिलीज हो चुकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की सक्सेस पर टिका है, जिसका निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है. देखा जाए तो वैसे भी आजकल लव स्टोरीज़ हमेशा महानतम नहीं होती. इंसान हमेशा हीरो नहीं रह सकता कभी वो नायक होता है तो कभी उसमें नकारात्मक प्रवृतियां भी पनपती हैं और जिसका मकसद सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने लक्ष्य में सफ़ल होना होता है. डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की फ़िल्म ‘बरेली की बर्फी’ का ‘थॉट’ भी यही है जिसे खूबसूरत ढंग से अश्विनी ने फ़िल्म में पिरोया है.