बॉलीवुड की पिछले शुक्रवार को ही रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ जिसमे की हमे बॉलीवुड के तीन दिग्गज कलाकार नजर आ रहे है. जी हां फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में हमे अभिनेत्री कृति सेनन, आयुष्मान खुराना व राजकुमार राव का दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है. देखा जाए तो इन कालाकारों की यह फिल्म वैसे भी अपनी शानदार कमाई को जारी रखे हुए है. बात करे अगर फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो जनाब बता दे कि, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सैनन अभिनीत फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ दर्शकों को पसंद आ रही है. ऐसा बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से पता चलता है. फिल्म ने अब तक 21.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म अपने पहले दिन 2.42 करोड़ कमाने में कामयाब रही. इस फिल्म ने शनिवार को 3.95 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए सप्ताहांत में अच्छी पकड़ जारी रखी. ‘बरेली की बर्फी’ तीसरे दिन रविवार को 5.15 करोड़ रुपये कमाते हुए एक बढ़िया वृद्धि दर्ज की. यह फिल्म 18 अगस्त को जारी हुई थी.
