BCCI ने हाल ही में क्रिकेटरों की सालाना रिटनेरशिप फीस दोगुनी कर दी है. साथ ही बोर्ड ने 15 लाख टेस्ट, 6 लाख वनडे और 3 लाख टी20 के लिए मैच फीस बढ़ाई थी. हालाँकि इस सब के बाद भी शास्त्री ने कहा कि वह रिवाइज्ड स्ट्रक्चर से संतुष्ट नहीं है. दो करोड़ रुपए एक मुंगफली के दाने भर हैं.
आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को कितना मिल रहा है. आप देख लें टेस्ट का टॉप बेटसमैन चेतेश्वर पुजारा आईपीएल की किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है. बीसीसीआई को ये देखना होगा कि सौराष्ट्र का खिलाड़ी टी20 लीग में नहीं चुने जाने के कारण परेशान ना हो. टेस्ट क्रिकेटरोंका ग्रेड कांट्रेक्ट बड़ा होना चाहिए. चेतेश्वर का बड़ा होना चाहिए, एक टॉप प्लेयर होने के नाते. ग्रेड ए को बड़ा और उसकी रकम भी बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.
ये सबसे बेहतर रहेगा, अगर ए ग्रेड का पुजारा जैसा खिलाड़ी बड़ी रकम पाएगा तो उसे चिंता नहीं होगी कि वो आईपीएल में चुना गया या नहीं. क्रिकेटरों ने अपने अनुबंध के खिलाफ हाल ही में आवाज उठाई थी, जिसमें कहा गया था कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों को उनसे ज्यादा रकम दी जाती है.