BCCI ने स्थगित की विशेष आम बैठक

Sports

बीसीसीआई ने आज अपनी ‘विशेष आम बैठक’ स्थगित कर दी जिसमें पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने शिरकत की जबकि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कुछ मुद्दों पर उच्चतम न्यायालय से निर्देश मांगे हैं। बैठक को स्थगित करने का फैसला तब लिया गया जब पता चला कि सीओए ने उच्चतम न्यायालय से यह जानने के लिये निर्देश मांगे कि आईसीसी की बैठकों में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के लिये कौन योग्य है।

उच्चतम न्यायालय की सुनवाई सोमवार को होगी और बोर्ड ने बुधवार को फिर बैठक बुलाई है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के पूर्व प्रमुख निरंजन शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बैठक स्थगित की गयी क्योंकि उच्चतम न्यायालय इस मामले पर कल सुनवाई करेगा। क्योंकि इसमें कानूनी मुद्दे शामिल हैं तो संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने बैठक स्थगित करने की घोषणा की।”