इस भिखारी का पैसा देख आप भी रह जाएँगे हैरान

OMG!

भिखारी का नाम आते ही हम सोचने लगते है की वहीं जिसके पास कुछ भी नहीं होता वो खाने के लिए भी एक एक दाने को तरसता है न रहने के लिए घर न कुछ। लेकिन आज हम आपको जिस भिखारी के बारे में बताने जा रहे अहि उसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

जी हाँ चीन की राजधानी बीजिंग में एक भिखारी घंटो तक सड़को पर भीख मांगता है और हर महीने 1 लाख से ज्यादा कमाई करता है। अपनी कमाई से इस शख्स ने अपने लिए चीन की राजधानी में दो मंजिला मकान भी बनवाया है। यही नहीं हर महीने ये अपने परिवार के 3 सदस्यों की पढ़ाई की फीस भी भरता है। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है की कि जब ये भिखाई पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के लिए जाता है तो फर्श पर पैसे रख कर उसकी गिनती करता है।

इस दौरान पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी इस भिखारी की नोट गिनने में मदद करते हैं। इसके बाद भिखारी सभी कर्मचारियों को 1000 रुपए टिप भी देता है। चीन में यह भिखारी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस भिखारी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसको हद से ज्यादा शेयर किया जा रहा है।