बालों में कंघी करने के लाभ

Lifestyle

हम अपने बालों की केयर के लिए हर संभव कोशिश करते है, अच्छे बाल किसे नहीं पसंद जिसके लिए क्या कुछ नहीं करते हैं, हेयर कलर, शेम्पू, ऑयल इत्यादि यूज करते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा हैं कि कंघी से भी बालों की केयर की जाती हैं, जी हां अब आप अपने बालों को लकड़ी की कंघी से भी आपके बाल घने और मजबूत कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
लकड़ी एक प्राकृतिक पदार्थ है और इसका उपयोग बालों को संवारने के लिए काफी पहले से होता रहा है। इसका उपयोग आपके स्कैल्प पर को स्वस्थ बनाता है। इसे इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर गर्मी बनती है जो सिर की ब्लड सक्र्युलेशन को बढ़ाता है। स्कैल्प स्वस्थ होने से बाल भी अच्छे बनते हैं।

चूंकि लकड़ी एक प्राकृतिक पदार्थ है इसलिए इसके इस्तेमाल से बालों की भी अच्छी ग्रोथ होती है। इसके अलावा बालों की मजबूती के लिए भी यह एक बढिय़ा उपाय है। वहीं विशेषज्ञों का यह कहना है कि इसके इस्तेमाल से बाल डैमेज भी नहीं होते। गीले बालों में लकड़ी की कंघी घुमाने से भी बाल किसी साधारण कंघी के इस्तेमाल के मुकाबले कम टूटते हैं।

डैंड्रफ होने का कारण बाल नहीं बल्कि खराब स्कैल्प होता है। ऐसे में आप लकड़ी की कंघी के इस्तेमाल से स्कैल्प को स्वस्थ बना सकते हैं और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।