मुलेठी के बेहतरीन लाभ

Lifestyle

हम अपने सेहत के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं, डायटिंग, एक्ससाइज, योगा इत्यादि की हम कैसे भी फिट रहे, इसके बावजूद भी हम स्वस्थ्य से पीछे रह जाते हैं, सारी बीमारियां पेट से शुरू होती हैं, लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं, हम आपके लिए रामबाण ईलाज लेकर आए जिसके सेवन से आपका स्वास्थ सहीं रहेगा।

आयुर्वेद में मुलेठी को बेहद गुणकारी माना गया हैं, आपको बतादें कि मुलेठी को जड़ से उखाडऩे के दो साल बाद भी उसमें औषधीय गुण मौजूद रहते हैं.
आइए जानते हैं कि मुलेठी में किस कितने गुण मौजूद हैं, जिससे हम अनजान हैं

लिवर:-
मुलेठी पीलिया, हेपेटाइटिस और फैटी लिवर जैसे लिवर के रोग के इलाज में मददगार साबित होती हैं, इसी के साथ मुलेठी हेपेटाइटिस के कारण जिगर की सूजन को कम करने में भी मददगार है।

खांसी:-
अगर आप भी अपनी खांसी से परेशान हो चुके हो तो मुलेठी का सेवन करना शुरू कर दें इससे आपकी खांसी और सांस की प्रोब्लम कम होगी।
इसके साथ मुलेठी हमारे बॉडी की पूरे सिस्टम को फायदा पहुंचाती है, क्यों िक इस में लिम्फोसाइटों और मैक्रोफेज जैसे रसायनों के उत्पादन में मदद करती हैं वहीं इसके साथ लीकोरिस जड़ कब्ज, अम्लता, सीने में जलन, पेट के अल्सर, जैसी पाचन समस्याओं के इलाज में काफी मददगार है।