BF को न्यूड फोटोज भेजना पड़ा महंगा, पती ने टॉवल में घुमाया सडक पर

OMG!

आदमी जितनी शिद्दत से प्यार करते हैं, बदला लेने के लिए हर हद पार कर देते हैं. इसका सबूत तब मिला जब न्यूयॉर्क में रहने वाले एक आदमी ने अपनी पत्नी को कुछ आदमियों को अपनी Nude तसवीरें भेजते हुए पकड़ा. उसका ऐसा दिमाग फिरा कि उसने अपनी बीवी को पूरे शहर में एक तौलिये में घुमाया और ऐसे करते हुए उसकी वीडियो ही बना डाली.

https://www.youtube.com/watch?v=XX4Q0w8Xjh0

उसका ग़ुस्सा इस क़दर बढ़ चुका था कि अपनी बीवी को गालियां देते हुए उसने बीच सड़क, उसके बदन पर लिपटा तौलिया छीन लिया. ये वीडियो बनाते हुए उसने बहुत ग़ुस्से में कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ एक नया जीवन शुरू करना चाहता था, लेकिन तुम्हें उन बाक़ी 7 आदमियों के साथ गलत सम्बन्ध बनाना ज़्यादा सही लगा.

ये औरत अपने पति का गुस्सा झेलती हुई सड़क में खड़ी कारों से अपने को छिपाने की क़ोशिश कर रही थी. इसने जो किया वो बिलकुल ग़लत था, लेकिन उसके पति ने जो किया, वो कहीं से भी सही ठहराने लायक नहीं था.