बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के दमदार अभिनय से सजी फिल्म हम बात कर रहे है फिल्म ‘भुमि’ के बारे में जिसका के आज ही दूसरा पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म का यह दूसरा पोस्टर काफी कुछ कह रहा है. जी हां देखा जाए तो वैसे भी इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद ‘भूमि’ संजय दत्त की पहली फिल्म होगी. संजय आखिरी बार आमिर की फिल्म ‘पीके’ में नज़र आएं थे. इस फिल्म में कुछ दिनों पहले संजय दत्त ने बताया, ‘भूमि एक संवेदनशील, ड्रामा फिल्म है.
यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के पर आधारित है.’ इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं जिन्होंने इससे पहले ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. बात करे अगर फिल्म के इस रिलीज हो चुके दूसरे पोस्टर के बारे में तो जनाब बता दे कि, अभी फ़िलहाल सोशलमीडिया साइट्स पर संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का यह दूसरा पोस्टर आते ही सुर्खियों में आ गया है. जिसमें संजय दत्त और अदिती राव हैदरी नजर आ रहे हैं. फिल्म में संजय अदिती के पिता के रोल में हैं. डायरेक्टर उमंग कुमार कहते हैं, “पिता और बेटी के रोल में संजय और अदिती खूब फबते हैं और एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं. दोनों के बीच का बॉन्ड इस पोस्टर से बखूबी जाहिर हो जाता है.”