बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अक्षय कुमार जिनकी बहुचर्चित फिल्म हम बात कर रहे है ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बारे में जो के अभी भी अपनी दमदार कमाई को अंजाम दे रही है. जी हां इस फिल्म में हमे अक्षय कुमार के संग में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी अपने दमदार अभिनय के चलते नजर आ रही है. खिलाडी अक्षय कुमार की यह फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जो के देखा जाए तो पिछले कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा रही है. पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का भी फिल्म टॉयलेट पर कोई असर नहीं पड़ा और दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है. अब फिल्म की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के बारे में अगर बात करे तो जनाब बता दे कि, अभी हाल ही में भूमि की एक और फिल्म भी रिलीज हुई है जिसका नाम है ‘शुभ मंगल सावधान’ तथा ‘दम लगा के हईशा’, ‘टॅाइलेट एक प्रेम कथा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्मों में एक छोटे शहर की और मध्यम वर्ग की लड़की का किरदार निभाने वाली भूमि पेडनेकर का कहना है कि वास्तविक जीवन में उन्हें अच्छे कपड़े पहनने का शौक है और उनकी यह ख्वाहिश मनोरंजन जगत से जुड़कर पूरी हुई है. भूमि आजकल अपनी नई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के कारण भी चर्चा में बनी हुई है. यह पूछे जाने पर कि क्या मीडिया द्वारा एक ही फिल्मों के बारे में या किसी एक ही विषय पर बार-बार सवाल पूछे जाने से वह ऊब जाती हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फिल्मों का प्रचार करके नहीं ऊबती क्योंकि यह मेरे लिए एक नई प्रक्रिया है.
