बिग बी ने KBC-9 की तस्वीरें शेयर कीं…

Entertainment

टेलीविजन के इस सीरियल का दी एंड होने वाला है हम बात कर रहे है हॉट एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन के शो ‘बेहद’ के बारे में जिसे की दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन अब ये शो जल्द ही बंद होने वाला है. जी हां, ये शो अब ऑफ एयर होगा. टेलीविजन का एक खूबसूरत चेहरा जी हाँ जनाब हम बात कर रहे है मस्त मोहतरमा जेनिफर विंगेट के बारे में जिनके बारे में तो आप जानते ही है की वह टीवी की एक चर्चित अदाकारा है तथा जेनिफर ने टीवी के कई चर्चित सीरीयल्स में अपनी शानदार अदाकारी की छाप को छोड़ा है.

परन्तु इस शो के एंड से आप निराश बिलकुल ना हो क्योंकि उसकी भरपाई करने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन आने वाले है. जी हां दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस शो को जो शो रिप्लेस करने वाला है वो है बिग बी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’. बता दें कि केबीसी का रजिस्ट्रेशन कुछ महीने पहले ही शुरू हो गया था. बेहद’ की टीम 22 अगस्त को अपना लास्ट एपिसोड शूट करेगी और उसके बाद बिग बी अपना शो लेकर आएंगे. अमिताभ बच्चन ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. बिग बी ने हॉट सीट की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं.