आपको बता दे की जल्द ही टीवी के कलर्स चैनल का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का आगाज सितंबर में होने वाला है. तथा एक बार फिर से अभिनेता सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस11 के चर्चे हो चले है. जी हां बता दे कि इस शो को फिर से लाइमलाइट में लाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. अब इसी के चलते हमे इस शो के बारे में कुछ नया व अलबेला सुनने को मिल रहा है.
आपको बता दे कि, शो को इस बार और दिलचस्प बनाने के लिए खूब तैयारी चल रही है. ऐसे में शो के लिए नया फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है. खबर है कि बिग बॉस 11 में एक नहीं दो घर होंगे और इस बार पड़ोसियों का कॉन्सेप्ट लॉन्च किया जाएगा. बीते कई दिनों से शो से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं. अभी तक शो के कंटेस्टेंट को लेकर खबरें आ रही थी अब एक नया खुलासा हुआ है। बिग बॉस में इस बार ऐसे ट्विस्ट के कई तड़के लगेंगे. बिग बॉस के नए सीजन का थीम काफी अलग होने वाला है. शो के नए सीजन का थीम ‘पड़ोसी घर’ होगा. इसके अलावा अबतक शो से जुड़ी कई खबरें आ चुकी हैं.