BJP के मंत्री ने कहा : पैलेट गन से गोली मारने से सुधरेंगे कश्मीर के हालात

Society

देश का जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में तनाव का माहौल काम होने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन जवानों पर पत्थरबाजी की घटनाएं बढती जा रहीं हैं. लगातार सेना का विरोध हो रहा वहीं अब प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन का इस्तेमाल करने के बजाय प्लास्टिक बुलेट के इस्तेमाल की बात हो रही हो. लेकिन हालत सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. इसी मामले में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता चंद्र प्रकाश गंगा का मानना है कि घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए गोली ही एकमात्र रास्ता है.

प्रकाश ने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. इनका इलाज जूते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो ताकतें देशविरोधी हैं उन्हें गोली के दम पर ही रास्ते पर लाया जा सकता है. कश्मीर की समस्या देश के लिए नासूर बनती जा रही है. पीएम मोदी की अब पहली चिंता ही कश्मीर है.

कश्मीर के हालात को सुधारने के लिए बैठकों का दौर जारी है. कल बुलाई बैठक में प्रधानमंत्री को राज्य के ताजा हालात से रूबरू कराया गया. पिछले हफ्ते घाटी के दौरे पर गए सेना प्रमुख का आंकलन, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से उनकी बातचीत और खुफिया विभाग की रिपोर्ट से पीएम को अवगत कराया गया.