BJP में शामिल हुए कांग्रेस के बड़े नेता अरविंदर सिंह

Society

अरविंदर सिंह लवली ने आज कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. अरविंदर सिंह लवली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक माने जाते थे. वे कांग्रेस की दिल्ली सरकार में मंत्री भी रहे. अरविंदर सिंह लवली का एमसीडी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

लवली को आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी में शामिल कराया. अरविंदर सिंह लवली के कांग्रेस छोड़ने पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

शीला दीक्षित ने कहा कि ऐसे नेता जिन्हें कांग्रेस ने सबकुछ दिया, अगर पार्टी को छोड़ कर जाते हैं, तो फिर किस पर विश्वास किया जाए. गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में नेताओं का पाला बदलने का दौरा जोरों पर है.