होठों का कालापन दूर करने के लिए करें इन नुस्खों का प्रयोग

Lifestyle

गुलाबी होठ चेहरे की खूबसूरती के चार चांद लगा देते है। लेकिन अगर महिलाओं के होठ अगर काले होते है तो वो महिलाओं की खूबसूरती में बाधा बन जाते है। वैसे तो आज बाजार में कई ब्यूटी प्रोडेक्ट मिलते है जिनसे होठों को गुलाबी किया जा सकता है। हालांकि इन के इस्तेमाल से कुछ समय तक ही होठों को गुलाबी रखा जा सकता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे नुस्खें बता रहे जिनके माध्यम से होठों को प्राकृतिक खूबसूरती मिल सकती है।

– अगर आपके होठों का रंग काला हैं तो आप अपने होठों पर संतरे को रगड़े। इससे होंठ खूबसूरत और मुलायम होंगे। इस प्रक्रिया को रोज इस्तेमाल करने से काफी फायदा मिलता है।

– अनार के दाने को अच्छी तरह पीसकर इसमें मलाई मिलाएं और अपने होठों पर लगा लें। इस उपाय को आप कुछ दिन तक ट्राई करें। इससे आपके होंठ सुंदर दिखेंगे।

– रोज रात को सोने से पहले अपने होठों पर नींबू का रस लगाएं। आप इस उपचार को कम से कम दो महीने तक ट्राई करें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

-होठों के कालेपन को दूर करने में चुकंदर का रस काफी फायदेमंद होता हैं। इसके रस को अपने होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर होगा और अपके होठों को प्राकृतिक तौर पर गुलाबी रंगत मिलेगी।