बॉलीवुड के चर्चित नवाब बोले तो अभिनेता सैफ अली खान जो के अपनी खूबसूरत बुलबुल बोले तो बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा बेगम करीना कपूर खान जो के अब अपने बेटे तैमूर पर से ध्यान हटाकर फिल्मो में सक्रिय हो गई है. देखा जाए तो फ़िल्मों में डेब्यू करने वाले स्टार किड से लेकर नन्हीं सी आंखों वाले स्टार किड तक, लोग इनकी हर हरकत पर नज़र रखते हैं. ये जहां भी जाते है लाइमलाइट का हिस्सा बन जाते हैं. आपको बता दे की सैफ-करीना के छोटे नवाब तैमूर को अभी एक साल का भी नहीं हुआ है और वह सोशल मीडिया सिलेब्रिटी बन चुके हैं। तभी तो क्यूट तैमूर की कोई भी नई तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है. हाल ही में तैमूर की एक और तस्वीर सामने आई है जिस पर से नजर हटाना वाकई मुश्किल है. दरअसल, मौका था सैफ की बहन सोहा अली खान के बेबी शावर सेलिब्रेशन का, जिसकी कुछ खास तस्वीरें सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. देखिए, कैसे इस तस्वीर में नन्हा तैमूर अपनी बुआ को मासूमियत से देखता नजर आ रहा है.
