
‘भूत’ ‘..बर्फी’ की कमाई हजम कर गया
अभिनेता राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना व अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ तो वही एक हॉलीवुड की फिल्म भी है जिसका नाम है ‘एनाबेला’ जो के दर्शको के मन में डर उत्पन्न कर रही है. यह दोनों ही फिल्मे अच्छी भी है लेकिन बात करे अगर कलेक्शन के बारे में तो जनाब बता दे की कमाई के मामले में हॉलीवुड की यह डरावनी ‘एनाबेला’ कृति के बर्फी वाले मीठे स्वाद को फ़ीका कर रही है. जी हां, आपको बता दे कि, इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, ‘…बर्फी’ की मिठास चखने की बजाय दर्शक ‘एनाबेल’ देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दे कि, ‘बर्फी’ की असली मिठास साबित हुए राजकुमार राव की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन इतनी तारीफों और अच्छे रिव्यू के बाद भी इस देसी ‘बर्फी’ को ‘विदेशी भूत’ यानी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘एनाबेल क्रिएशन’ से खासी टक्कर मिल रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को ‘बरेली की बर्फी’ का कुल कलेक्शन 1.75 करोड़ रहा, जबकि ऐनाबेल क्रिएशन ने सोमवार को 3.75 करोड़ की कमाई की है. आपको बता दे कि, सोमवार तक ‘बरेली की बर्फी’ की कुल कमाई 13 करोड़ ही हुई है जबकि ‘एनाबेल क्रिएशन’ अभी तक कुल 26 करोड़ कमा चुकी है.