जम्मू के कंचक क्षेत्र में यौन उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने स्टेशन हाउस आॅफिसर (SHO) पर जबरन निर्वस्त्र करने और प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल व मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाया है। खबर के अनुसार महिला नर्सिंग होम में सफाई का काम करती थी। कुछ दिन पहले महिला ने नौकरी छोड़ दी। नर्सिंग होम की मालकिन ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर केस दर्ज करवा दिया, जिसके बाद पुलिस ने हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपी महिला के प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल और मिर्च डाल दी।
पीड़ित महिला ने बताया, पुलिस ने चोरी के आरोप में उसकी मां, पति समेत कई परिजनों को गिरफ्तार किया था। पीड़िता की मानें तो थाने में उसके कपड़े भी उतारे गए। इतना ही नहीं, कानाचक थाने के SHO राकेश शर्मा ने उसे पेशाब पिलाने की भी कोशिश की।
महिला का कहना है कि उसे राकेश शर्मा ने एक हफ्ते तक गलत इलजाम में पकड़कर रखा और यातनाएं दीं। पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही महिला संगठन की कार्यकर्ता पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने SHO राकेश शर्मा और अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।