Box Office पर हॉलीवुड की आंधी…

Entertainment

7 जुलाई को तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं। दो बॉलीवुड और एक हॉलीवुड की। बॉलीवुड फ़िल्मों में ‘मॉम’ और ‘गेस्ट इन लंदन’ शामिल हैं तो हॉलीवुड से ‘स्पाइडरमैन- होमकमिंग’ आयी। बॉक्स ऑफ़िस पर ‘स्पाइडरमैन- होमकमिंग’ ने बॉलीवुड की ‘मॉम’ और ‘गेस्ट इन लंदन’, दोनों को ज़बर्दस्त पटखनी दी।

‘मॉम’ श्रीदेवी के चार्म और ‘गेस्ट इन लंदन’ की कॉमेडी पर स्पाइडी का रोमांच भारी पड़ा, जिसके चलते ‘स्पाइडरमैन- होमकमिंग’ ने ओपनिंग वीकेंड में 30.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि ‘मॉम’ 16.92 करोड़ ही जमा कर सकी, वहीं ‘गेस्ट इन लंदन’ 8.70 करोड़ पर रुक गयी।

दर्शकों की पसंद ज़ाहिर है। स्पाइडरमैन के कई वर्ज़न अब तक हॉलीवुड सिनेमा में बन चुके हैं, पर दर्शकों की चाहत ख़त्म नहीं होती। दरअसल पिछले कुछ अर्से से हॉलीवुड फ़िल्में बॉलीवुड के लिए ख़ासी चुनौती बन चुकी हैं। कई फ़िल्में ऐसी आयी हैं, जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर देसी फ़िल्मों से बेहतर बिज़नेस किया है।