BSF जवान तेज बहादुर बर्खास्त, समर्थन में उतरे लोग

Society
फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करके खराब खाने की शिकायत करने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान तेज बहादुर यादव को नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय रख रहे हैं। ट्विटर पर #Justice4TejBahadur यानी तेजबहादुर को इंसाफ मिले टॉपिक के हैशटैग लगातार ट्रेंड हो रहे हैं। इस साल की शुरुआत में तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सीमा पर तैनात जवानों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई थी।
उसके बाद तेज बहादुर यादव के खिलाफ बीएसएफ का अनुशासन तोड़ने के लिए जांच शुरू की गई थी। बीएसएफ ने जांच के बाद तेज बहादुर यादव को नौकरी से निकाल दिया। इस फैसले के बाद तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो बता रही हैं, ‘तेज बहादुर का कोर्ट मार्शल हो गया है, वो वापस आ रहे हैं।
उन्होंने जवानों के हित में आवाज उठाई थी। देश को अपना खाना दिखाया था। क्या गलती थी उनकी जो अभी 20 साल की नौकरी बची थी और उन्हें निकाल दिया गया। इसे देखकर तो अब कोई भी मां अपने बच्चे को फौज में नहीं भेजेगी।’