c में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Career

भारतीय नौसेना में नौकरी के सपने देखने वाले युवाओं के लिए नौसेना में भर्ती का नोटिवेक्शन निकाला है, इंडियन नेवी ने एसएससी और पीसी ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन के लए अंतिम तिथी 28 अगस्त 2017 तक ही हैं, आवेदन करने से पहले सभी जरूर जानकारियों को जरूर जान लें।

आपको बतादें कि नौसेना ने एसएसी और पीसी ऑफिसर के अलावा सामान्य सेवा / हाइड्रोग्राफी कैडर और एनएआईसी के साथ-साथ इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा), विद्युत शाखा (सामान्य सेवा) नौसेना वास्तुकला के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया किया है।

अधिक जानकारी के लिए आप नौसेना उकी वेबसाइट पर जा सकते है।