खूंटी सिमडेगा रोड पर यात्री बस पेड़ से जा टकरायी, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं, कई लोग जख्मी हो गये. हादसा मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना गांव के पास हुआ. रविवार को रांची से सिमडेगा जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.
इस हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 30 लोग जख्मी हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे पुलिस बबलू खान ने बताया कि ड्राइवर चलती बस में मोबाइल फोन पर बात कर रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी.