आज कुछ भी खरीदना और बेचना हमारे लिए बहुत ही आसान काम हो चूका है. लेकीन कई बार हमसे कुछ चूक हो जाती है. ऐसे ही 25 साल की Jessica O’Brien ने सोफा बेचने के चक्कर में अपने ब्रेस्ट की फोटो एक जगह अपलोड कर दी. बता दे कि Manchester की Jessica ने फेसबुक के एक लोकल Buying and Selling ग्रुप में सोफे की तस्वीरों के साथ अपने ब्रेस्ट की फोटो भी शेयर कर दी.
इसको लेकर Jessica कहती है कि उसने मोबाइल से फोटो अपलोड की थी और टिक करने के चक्कर में गलती से वो फोटो भी अपलोड हो गई. इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पोस्ट में दिलचस्पी ली. लोगों का मानना है कि ये महज़ पब्लिक का ध्यान आकर्षित करने का तरीका था. लेकिन Jessica का कहना है कि वो गलती थी और उसके लिए वो शर्मिंदा है.