सस्ती हो जाएंगी कॉल्स दरें आने वाला है जल्द ही यह नियम

Tech World

जियो इंडिया की वजह से और सभी कम्पनीयों अपने उपभोक्ताओ जोड़कर रखना मुश्किल हो गया है बताया जा रहा है की अब जल्द ही टेलिकॉम रेग्युलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) अब सभी कम्पनीयों के शुल्क में भी कटौती की तैयारी कर रहा है, बताया जा रहा है की जिसमें कनेक्टिंग कॉल्स (आईयूसी) के लिए कंपनियां एक दूसरे को भुगतान करती हैं।
बताया जा रहा की अभी आईयूसी की दर 14 पैसे प्रति मिनट है. लेकिन अब इसको 10 पैसे प्रति मिनट से कम करने की योजना बना रही है जिससे अब सभी कम्पनीयों के प्लान सस्ते हो जायेगे और बताया जा रहा है की अब नए वक्त में 4 जी आधारित सेवाएं शुरू हो जाने से ‘वोल्ट’ का इस्तेमाल करने पर जोर दे रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की 4 जी से ‘वोल्ट’ का इस्तेमाल करने से इससे हर कॉल पर मात्र 3 पैसे प्रति मिनट की ही खर्चा आता है, जिससे उपभोक्ताओ को फायदा होने की पूरी सम्भावना है, बताया जा रहा है की अब मोबाइल डाटा के रेट लगातार कम हो रहे हैं तो ऐसे में आईयूसी का 14 पैसे प्रति मिनट काफी ज्यादा हैं, अब यह बात को ध्यान में रख कर जल्द ही नया नियम आ सकता हैं।