मोबाइल को रखने से हो सकता है कैंसर !

Lifestyle

मोबाइल और स्मार्टफोन की चकाचौंध से आज हर कोई अचंभित है। दुनिया की कोई भी जानकारी लेनी हो या किसी से सम्पर्क करना हो। आजकल सब कुछ स्मार्टफोन से पल झपकते ही हो जाता है। अब तो यहां तक होने लगा है कि अगर किसी का मोबाइल गुम जाए तो लोग तनाव में आ जाते हैं।

अपने फोन के बिना जीने की कल्पना से ही लोग सिहर उठते हैं। मोबाइल को लेकर इस बढ़ती सनक ने कई और खतरनाक चीजों को भी जन्म दिया है। लोगों मोबाइल को लेकर जुनूनी हद तक क्रेजी होने लगे है और अपने स्वास्थ के साथ खिलवाड़ भी करने लगे हैं। मोबाइल फोन या स्मार्टफोन के बारे में अक्सर ही आपने सुना होगा कि फोन के रेडिएशन आपके स्वास्थ्य के लिए कितने हानिकारक हैं।

इस रिसर्च के अनुसार अपनी शर्ट की जेब और पैंट की जेब में भी फोन रखने से कैंसर हो सकता है। ये बात लोगों को गांठ बांध लेनी चाहिए कि अपने फोन को अपनी बॉडी से छह इंच के दायरे से दूर रखा जाए। खास बात यह है कि मोबाइल फोन रेडिएशन से हमारे शरीर के कुछ हिस्सों में कैंसर होने की संभावना बाकी हिस्सों के मुकाबले ज्यादा होती है।