कार्बन मोबाइल्स ने पिछले साल अपने स्मार्टफोंस की फैान आई शृंखला में एआई इनेबल्ड फैशन सर्च एप पेश किया था। फैान आई की सफलता तथा ग्राहकों को सरल टेलीफोनी के अपने विजऩ को आगे बढ़ाते हुए कार्बन मोबाईल्स ने फैशन एवं स्टाईलिंग की जरुरतों के लिए एक स्मार्ट डिवाईस – औरानोट 2 पेश किया। कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर शशीन देवसरे ने कहा कि यह स्टाईलिा नई पेशकश पिछले साल लांच की गई सफल डिवाईसेस-फैान आई एवं फैशन आई 2.0 की उत्तरगामी है।
इन्हें ग्राहकों की बहुत शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। आज के स्टाइलप्रेमी युवाओं पर केंद्रित औरानोट 2 में फैशन एप है, जिसके द्वारा ग्राहक चित्र पर क्लिक करके कोई भी आउट फिट खोज सकते हैं। इसके अलावा अद्वितीय वीडियो सर्च फीचर के द्वारा अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारे का फैशन खोज और खरीद सकते हैं। एप्प का एआई इंजन स्वत: ही आउटफिट के प्रिंट, पैटर्न व कलर को पहचान कर संबंधित परिणाम देता है।
इसके द्वारा ग्राहक विभिन्न ई-कॉमर्स पोर्टलों पर कीमतों की तुलना कर सकते हैं और अपनी पसंद की आउटफिट व एक्सेसरी पर उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ डील्स का फायदा उठा सकते हैं। अब अपनी पसंद के गाने में पसंदीदा सितारे द्वारा पहना गया परिधान भी खरीद सकते हैं।