अभिनेता के दमदार एक्टर बोले तो हमारे नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो के वैसे भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वैसे भी पूर्व में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मुन्ना माइकल रिलीज हो गई है. तो वही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक और फिल्म हम बात कर रहे है फिल्म ‘कार्बन’ के बारे जिसका एक दमदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.
जी हां बता दे की फिल्म के इस ट्रेलर में हमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी धरती बचाने का संदेश दे रहे है. यह पहली बार होगा जब हमे अभिनेता नवाजुद्दीन का ऐसा लुक देखने को मिलेगा. बता दे की फिल्म का यह ट्रेलर काफी चिलचस्प है. ट्रेलर में जैकी भगनानी, प्राची देसाई और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की भी झलक दिखाई दे रही है.
आपको बता दे की फिल्म की कहानी काफी अलग और हटकर है. साल 2067 के समय को दर्शाते हुए फिल्म में ऑक्सीजन की अहमियत बताई गई है. ट्रेलर में दिखाया है कि साल 2067 तक धरती पर ऑक्सीजन बहुत ही मुश्किलों में मिलेगा. जो ऑक्सीजन की कदर नहीं करेगा उसकी मौत पक्की है. साल 2067 तक धरती पर ऑक्जसीन एक प्रोडक्ट की तरह बिकेगा. यह बाकी प्रोडक्ट जैसे मंजन और शैम्पू की तरह बिकेगा.