CBSE में बताया क्या होता है महिला बेस्ट फिगर, मचा बवाल

Society

CBSE की टेक्सबुक में खूबसूरती को लेकर फिगर के साइड की बात बताई गई है. इसमें लड़कियों की खूबसूरती के बारे में बताया गया है. किताब के इस चैप्टर के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आने के बाद इस पर खूब हंगामा हो रहा है. खूबसूरती की परिभाषा बताने वाला ये सबक CBSE की बारहवीं कक्षा की हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन की किताब में है.

इस चैप्टर में पुरुष और महिलाओं के शारीर में फर्क के बारे में बताया गया है. इसी में बताया गया है कि किस शेप की महिलाएं सबसे खूबसूरत होती हैं.

महिलाओं के फिगर का जिक्र करते हुए बताया है कि जिनकी फिगर 36,24,36 होती है वैसी महिलाएं सबसे बेस्ट होती हैं. मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताओं में इसी फिगर की महिलाओं के ही चुने जाने की बात भी इस चैप्टर में है.